नई दिल्ली/मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत सरकार ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सभी बोइंग 737-800 मैक्स विमानों का परिचालन शाम चार बजे से रोक दिया जाएगा।
नई दिल्ली/मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत सरकार ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सभी बोइंग 737-800 मैक्स विमानों का परिचालन शाम चार बजे से रोक दिया जाएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, “नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बोइंग 737-मैक्स विमानों का परिचालन तुरंत बंद करने का निर्णय लिया है।”
मंत्रालय ने बुधवार को कहा, “बी737 मैक्स का परिचालन सभी भारतीय हवाईअड्डों पर बंद रहेगा।”
मंत्रालय ने कहा, “इसके अतिरिक्त किसी भी बी737 मैक्स विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से प्रवेश करने या पारगमन की अनुमति नहीं होगी।”
भारत में स्पाइसजेट और जेट एयरवेज दोनों एयरलाइंस कुल 17 बोइंग 737-800 मैक्स विमानों का संचालन करती हैं। स्पाइसजेट के पास 12 और जेट के पास इस प्रकार के पांच विमान हैं।
डीजीसीए ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “इन विमानों को तब तक परिचालन से बाहर रखा जाएगा जब तक कि इनके सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उचित बदलाव नहीं किए जाते और सुरक्षा उपाय नहीं किए जाते।”