दारेस्सलाम, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत ने रविवार को तंजानिया के मकोनी बंदरगाह का एक नौवहन चार्ट सौंपा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है, “भारतीय जल सर्वेक्षण जहाज आईएनएस सतलुज ने तंजानिया के मकोनी बंदरगाह का 2016 के प्रारंभ में एक संयुक्त जल सर्वेक्षण किया था।”
उन्होंने कहा, “इस चार्ट का इस्तेमाल बंदरगाह प्रशासन और जहाजों द्वारा बदरगाह में और आसपास के इलाकों में नौवहन के लिए किया जाएगा।”
दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली की ओर से संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करने के दौरान यह चार्ट सौंपा गया।
मोदी चार अफ्रीकी देशों के अपने दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से तंजानिया पहुंचे।
भारत और तंजानिया ने रविवार की वार्ता के बाद पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।