मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को स्वदेश निर्मित आईएनएस कलवरी पनडुब्बी से अरब सागर में एक एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसके साथ ही समुद्र में दुश्मनों पर वार करने की देश की क्षमता में और इजाफा हो गया है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “परीक्षण के दौरान मिसाइल ने आज सुबह काफी दूर सतह पर स्थित एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।”
कलवरी पनडुब्बी स्कॉर्पियन क्लास की पनडुब्बी है।
बयान के मुताबिक, “यह मिसाइल परीक्षण केवल कलवरी के लिए ही नहीं, बल्कि नौसेना की युद्धक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है।”
भारत में बन रही कलवरी श्रेणी की सभी छह पनडुब्बियां मिसाइलों से लैस होंगी, जो उसे व्यापक रेंज में लक्ष्य को साधने में मदद करेगी।