काठमांडू, 10 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच दो दिवसीय बैठक पश्चिमी नेपाल के पोखरा शहर में मंगलवार को शुरू हुई। यह बैठक सीमा और द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई।
नेपाली अधिकारी के मुताबिक, दोनों देशों के गृह मंत्रालयों की संयुक्त सचिव स्तरीय बैठक में सीमा सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, सीमा पार सुरक्षा मुद्दों, जाली भारतीय नोट और अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
नेपाली नेता और नेपाल गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लक्ष्मी प्रसाद धकल ने कहा कि बैठक में सीमा प्रबंधन को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी, गैरकानूनी आवागमन और सीमा चौकियों को दुरुस्त करने आदि से संबंधित समस्याएं शामिल हैं।
भारतीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव हितेश कुमार एस. मकवाना इस 15 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें दोनों पक्षों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा अधिकारी भी हैं।
इस बैठक में असामाजिक तत्वों और लचरदार सीमा व्यवस्था में सुधार के लिए उचित कदम उठाए जाने की उम्मीद है। इस बैठक से निकट भविष्य में गृह सचिव स्तर की बैठक आयोजित होने का रास्ता भी खुलने की उम्मीद है।
असामाजिक तत्वों के अनियंत्रित आवागमन और महिलाओं, नशीले पदार्थो व दवाओं की तस्करी की वजह से नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा दोनों पक्षों के लिए तनाव का कारण रही है।
बैठक में सीमा प्रबंधन और जलभराव पर भी विचार किया जाएगा व इसके साथ ही सीमा पार सुरक्षा के मोर्चे पर पूर्व उपलब्धियों और विकास का आकलन किया जाएगा।
बैठक में भारत-नेपाल के बीच एक संयुक्त सीमा निर्माण कार्य को शुरू करने पर भी सहमति बनी। 23 फरवरी से संयुक्त सीमा निर्माण पर काम शुरू किया जाएगा।