Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत, चीन के साथ संबंध मजबूत करेगा श्रीलंका

भारत, चीन के साथ संबंध मजबूत करेगा श्रीलंका

कोलंबो, 29 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की नवनिर्वाचित सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और विकास के लिए चीन और भारत के साथ संबंध मजबूत करेगा।

वित्त मंत्री रवि करुणानायके ने कहा कि सरकार का उद्देश्य भारत और चीन के साथ अपने मौजूदा संबंध को आगे बढ़ाना है और इस संबंध की मदद से देश का विकास करना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंत्री ने कहा, “इन दोनों देशों (भारत और चीन) के नेताओं की तरह ही श्रीलंका सरकार भी देश को भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।”

करुणानायके ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त वाई. के. सिन्हा एवं चीनी राजदूत वू जिन्हाओ के साथ कोलंबों में बैठक भी की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

तीनों देशों के नेताओं की बैठक आठ जनवरी को राष्ट्रपति चुनाव में मैत्रीपाला सिरिसेना की जीत के बाद हुई।

भारत, चीन के साथ संबंध मजबूत करेगा श्रीलंका Reviewed by on . कोलंबो, 29 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की नवनिर्वाचित सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और विकास के लिए चीन और भारत के साथ संबंध मजबूत करेग कोलंबो, 29 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की नवनिर्वाचित सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और विकास के लिए चीन और भारत के साथ संबंध मजबूत करेग Rating:
scroll to top