बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष ली केचियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। भारत और चीन के बीच रिकॉर्ड 24 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।”
इससे पहले मोदी और ली ने ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल’ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी।