पर्थ, 3 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड ने भरोसा जताया है कि अगर कैरेबियाई टीम एकजुट होकर बेहतर खेलती है तो वह निश्चित रूप से शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप पूल-बी के मैच में मौजूदा चैम्पियन भारत को हरा सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार भारत ने विश्व कप के इस संस्करण में खेले अपने तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, वेस्टइंडीज को चार मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों ही टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी राह आसान करने के इरादे से यहां जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।
लॉयड ने सोमवार को कहा, “हमारे पास अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं। साथ ही कुछ हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें पर्याप्त रन बनाने होंगे ताकि हम उसका बचाव कर सकें।”
लॉयड के अनुसार पिच तेज और अच्छे उछाल वाली है और इसलिए गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
लॉयड ने कहा, “भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन मुझे उम्मीद है कि शुक्रवार को कैरेबियाई टीम बेहतर साबित होगी। यह पिच हमारे अनुरूप है और दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा।”
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हालांकि हाल में हुए मुकाबले दर्शाते हैं कि भारतीय टीम का पलड़ा अधिकांश समय भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 20 मुकाबलों में भारत 13 बार विजयी रहा है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले सभी चार श्रृंखलाओं में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा है।