नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने यहां शनिवार को ‘मार्च फॉर इंडिया’ नामक मार्च की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि भारत एक ‘सहिष्णु देश’ है और इसे किसी को ‘असहिष्णु’ कहने का हक नहीं है।
अनुपम ने कहा, “हर देश में कुछ समस्याएं होती हैं, लेकिन किसी को भी हमारे देश को असहिष्णु कहने का हक नहीं है।”
अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक अनुपम ने इंडिया गेट से केंद्रीय दिल्ली तक मार्च की अगुवाई की और राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
इस मार्च में उनके साथ फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और अशोक पंडित जैसी लोकिप्रिय हस्ती भी शामिल रहीं।
राष्ट्रपति भवन में अनुपम दिन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
अनुपम ने कहा, “हम धर्मनिरपेक्ष लोग हैं और हम नकली धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास नहीं करते हैं।”
अनुपम ने मार्च से पूर्व शनिवार सुबह ट्विटर पर लिखा था, “देशभक्ति हमें आत्मसम्मान का अहसास दिलाती है। इस ऐतिहासिक दिन पर जनपथ पर सुबह 10 बजे राष्ट्रीय संग्रहालय के पास हमारे साथ जुड़ें।”
अनुपम ने इससे पहले ट्विटर पर लिखा, “इस ‘अवार्ड वापसी गैंग’ ने सरकार का नहीं बल्कि निर्णायक मंडल और दर्शकों का अपमान किया है।”