इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के साथ कूटनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के बावजूद उसके साथ व्यापार पटरी पर है और पाकिस्तान नई दिल्ली में एकल देशीय प्रदर्शनी आयोजित करना चाहता है।
डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, टेक्सपो पाकिस्तान प्रदर्शनी के प्रथम दिन गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि भारत के साथ वार्ता स्थगित होने का यह अर्थ नहीं है कि द्विपक्षीय व्यापार खत्म हो गया।
दस्तगीर ने हाल ही में लाहौर में हुए बम विस्फोट का प्रदर्शनी पर असर स्वीकार किया, मगर कहा कि 400 विदेशी प्रतिनिधियों की उपस्थिति फिर भी उत्साहवर्धक है।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान व्यापार विकास प्राधिकरण (टीडीएपी) अब आम प्रदर्शनी आयोजित करने के बजाय एकल उत्पाद प्रदर्शनी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
इसी तरह व्यापारिक रणनीति में भी बदलाव किया गया है। अब मध्य एशियाई देशों, अफगानिस्तान, ईरान और श्रीलंका सहित क्षेत्रीय देशों को महत्व दिया जा रहा है।