न्यूयार्क, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत, पाकिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए अमेरिका से मदद का आग्रह किया।
‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर सोमवार को न्यूयार्क में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अपने नैतिक दायित्व के रूप में हमेशा आतंकवाद से लड़ता रहा है। मैंने क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए पड़ोसी देशों से बात की है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अभी भी याद है कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने वादा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच समस्याओं के निपटारे में अमेरिका अपनी भूमिका निभाएगा।”
शरीफ ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री जॉन केरी भारत, पाकिस्तान के बीच समस्याओं के निदान के लिए काम करेंगे।”
इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेशी मामलों पर विशेष सहायक सैयद तारीक फातेमी और विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी भी मौजूद थे।