इस्लामाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान का कहना है कि एशिया क्षेत्र में हथियारों की प्रतिस्पर्धा रोकने के लिए वह भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। उसने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों को लोगों की बेहतरी के लिए प्रयास करने की जरूरत है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, “पाकिस्तान हथियार नियंत्रण और इस पर होने वाली प्रतिस्पर्धा को रोकने के उपायों पर भारत से चर्चा करने के लिए तैयार है। स्ट्रेटिकली रिस्ट्रेन्ट रेजीम (एसआरआर) का हमारा प्रस्ताव क्षेत्र में हथियारों की अनावश्यक प्रतिस्पर्धा पर रोक लगाने की दिशा में कारगर साबित हो सकता है।”
जकारिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पिछले सप्ताह की एक टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। ओबामा ने पिछले सप्ताह परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में कहा था कि भारत और पाकिस्तान को अपने परमाणु हथियार कम करने तथा सैन्य सिद्धांत विकसित करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि वे ‘गलत दिशा’ में न बढ़ें।