तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व के अग्रणी डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म में से एक बुकिंग डॉट कॉम ने शनिवार को बताया कि भारत के सबसे अधिक लोकप्रिय 10 पर्यटन गंतव्यों में पांच केरल के हैं।
अतिथि समीक्षा पुरस्कार सर्वेक्षण 2018 के अनुसार, इन पांच गंतव्यों में वर्कला, कोच्चि, थेक्कडी, अल्लेप्पी और मुन्नार शामिल हैं।
इस दौरान सूची में भारत के कुल 6,125 आवास प्रदाताओं को भी मान्यता दी गई है।
बुकिंग डॉट कॉम की भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए कंट्री मैनेजर ऋतु मेहरोत्रा ने बताया, “होटलों का प्रकार या आकार महत्व नहीं रखता, बल्कि हमने देखा है कि यात्री मानवीय संवेदनाओं को अधिक महत्व देते हैं।”
वहीं, होटलों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के मामले में भारत, स्विट्जरलैंड (30वें), चीन (40वें) और मलेशिया (45वें) से आगे 29वें स्थान पर रहा।