’इस्लामी राज्य इराक और लेवान्त’ (इराइल) के सुन्नी उग्रवादी लड़ाकों ने घोषणा की है कि वे शियाओं के तीर्थ नगरों कर्बला और नजफ़ पर हमला करेंगे। इस घोषणा के बाद भारत में शिया मुसलमानों ने इराक जाकर लड़ने के लिए कमर कस ली है। इराक के पड़ोसी देश ईरान ने भी शिया तीर्थस्थलों की सुरक्षा की तैयारी प्रकट की है।
सैयद बिलाल ने बताया कि शिया मुस्लिम दक लाख स्वयंसेवकों को इकट्ठा करके नजफ़ और कर्बला भेजेंगे, जो इन नगरों के चारों तरफ़ एक दीवार की तरह खड़े हो जाएँगे और इस तरह उग्रवादियों से इन नगरों की रक्षा करेंगे।