नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर टॉमी हिलफिगर का कहना है कि उन्हें भारत के निर्भीक और रंगीन फैशन से प्रेरणा मिलती है और वह अपने स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में इन तत्वों को शामिल करेंगे।
हिलफिगर ने आईएएनएस से कहा, “भारत के बिंदास और रंगीन फैशन ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। इन तत्वों में मेरा स्प्रिंग कलेक्शन 2018 में देखा जा सकता है, जिसमें मोटर स्पोर्ट्स के प्रति मेरा प्यार झलकता है।”
हिलफिगर ने रविवार को मिलान में अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और मॉडल जीजी हदीद के साथ अपने टॉमीनाव ड्राइव कलेक्शन का प्रदर्शन किया था। यह कलेक्शन 70 देशों में उपलब्ध है।
प्रदर्शनी को हदीद ने शुरू किया, जिसमें शीर्ष मॉडल बेला हदीद, लकी ब्ल्यू स्मिथ, विनी हार्लोव, हैले बाल्ड्विन, क्रिश्चियन किंग कोंब्स, कोर्डेल, ब्रोआडस, औड्रे हिलफिगर, जूलियन ओक्लेप्पो, हैना फग्र्यूजन, जोन स्माल्स, सोरा शोई और जोसफीन स्क्राइवर मौजूद रहे।