Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत के खिलाफ हमारा जीतना बेहद जरूरी : होल्डर

भारत के खिलाफ हमारा जीतना बेहद जरूरी : होल्डर

पर्थ, 5 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच को अपनी टीम के लिए करो या मरो वाला बताया है।

इस विश्व कप में अब तक अपने तीनों मैच जीत चुकी मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम शुक्रवार को वाका स्टेडियम में कैरेबियाई टीम का सामना करेगी।

दूसरी ओर कैरेबियाई टीम अब तक खेले गए अपने चार मैचों में दो ही जीत सकी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को होल्डर के हवाले से कहा गया है, “उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में भी हैं। विराट कोहली पिछले कई वर्षो से टीम के प्रदर्शन में अहम रहे हैं। उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी ठीक-ठाक फॉर्म में हैं और उसके बाद उनके पास सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी जैसे खिलाड़ी भी हैं।”

होल्डर ने कहा, “लेकिन क्रिकेट दिन विशेष का खेल है और मैं अपनी रणनीति को सही से लागू करने के लिए अपने गेंदबाजों का समर्थन करता हूं। हमने उनके लिए रणनीति बना ली है जिसे हम कल (शुक्रवार) के मैच में लागू करने वाले हैं।”

होल्डर ने अपने बल्लेबाजों को भी भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामण करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि भारतीय गेंदबाज इस विश्व कप में अब तक सबसे किफायती आक्रमण पंक्ति साबित हुई है।

होल्डर ने आगे कहा, “हमारे पास भी कुशल बल्लेबाज हैं। हम चार मैचों में तीन बार 300 से बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। हमारे पास मार्लन सैमुअल्स हैं जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा जोनाथन कार्टर ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ किया है।”

भारत के खिलाफ हमारा जीतना बेहद जरूरी : होल्डर Reviewed by on . पर्थ, 5 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच को अपनी टीम के लिए करो पर्थ, 5 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी विश्व कप-2015 में शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच को अपनी टीम के लिए करो Rating:
scroll to top