Friday , 15 November 2024

Home » खेल » भारत के खिलाफ सकारात्मक रहे पाकिस्तान : इंजमाम

भारत के खिलाफ सकारात्मक रहे पाकिस्तान : इंजमाम

लाहौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने रविवार को कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बिना दबाव लिए मैदान पर उतरना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि दोनों धुर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को एडिलेड ओवल में एकदूसरे के खिलाफ अपने-अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेंगी।

समाचार पत्र ‘डान’ ने इंजमाम के हवाले से कहा, “विश्व कप में हम अब तक भले भारत को नहीं हरा सके हैं, इसके बावजूद पाकिस्तान टीम को मेरी सलाह है कि वे इस बारे में सोचें भी नहीं और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतरें।”

इंजमाम ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारी टीम अपना स्वाभाविक खेल खेले और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे हार के इस सिलसिले को तोड़ सकते हैं।”

इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है और टीम इससे पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पर्यावरण में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।

गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है।

इंजमाम ने कहा, “1992 के विश्व कप में हम एक समय सबसे निचले पायदान पर थे, लेकिन उसके बाद जब हमने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया तो अल्लाह ने सफलता के दरवाजे खोल दिए और हम चैम्पियन बनकर उभरे।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

भारत के खिलाफ सकारात्मक रहे पाकिस्तान : इंजमाम Reviewed by on . लाहौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने रविवार को कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत क लाहौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने रविवार को कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत क Rating:
scroll to top