जोहांसबर्ग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने आगामी भारत दौरे के लिए लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को टेस्ट टीम में वापस बुला लिया है।
ताहिर पूरे नौ महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 टीम की घोषणा कर दी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम दो अक्टूबर से 72 दिनों के लंबे भारत दौरे पर आने वाली है।
ताहिर ने आखिरी बार 26 दिसंबर, 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू दौरे पर टेस्ट मैच खेला था, लेकिन उसके बाद खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से हटा दिया गया।
जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर भी ताहिर को टीम में जगह नहीं दी गई थी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 29 सितंबर को नई दिल्ली में टी-20 अभ्यास मैच के साथ भारत दौरे की शुरुआत करेगी। भारत दौरे पर वे तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20, पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। ताहिर के अलावा भारत-ए के खिलाफ बीती श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज डेन पीड्ट भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। सिमोन हार्मर तीसरे विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज हैं।
टेस्ट टीम में क्विंटन डी कॉक की जगह डेन विलास को विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहे डी कॉक ने एकदिवसीय टीम में वापसी की है।
टी-20 टीम में दक्षिण अफ्रीका खाया जोंडो को पदार्पण का मौका दे सकता है।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम : हाशिम अमला (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, टेंब बावूमा, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फॉफ दू प्लेसिस, डीन एल्गर, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्कल, वेर्नोन फिलेंडर, डेन पीड्ट, कैगिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टियान वैन जील, डेन विलास।
दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फॉफ दू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, एरॉन फैंगिसो, कैगिसो रबाडा, रिली रोसू, डेल स्टेन।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम : फॉफ दू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबाडा, डेविड वीज, खाया जोंडो।