Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं लिटन दास

भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं लिटन दास

ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। लिटन दास को भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर की भूमिका मिल सकती है।

भारतीय टीम 10 जून से खुलना में शुरू हो रही श्रृंखला के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। विराट कोहली पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के तौर पर विदेशी दौरे पर गए हैं। आस्ट्रेलिया दौरे में वह टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए थे।

लिटन को नियमित विकेटकीपर और कप्तान मुशफिकुर रहीम के स्थान पर विकेटकीपर की भूमिका मिल सकती है। रहीम की अंगुली में पाकिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। फातुल्लाह में अभ्यास के दौरान रहीम सिर्फ बल्लेबाजी करते देखे गए।

दूसरी ओर, लिटन ने विकेटकीपिंग का जमकर अभ्यास किया। अभी यह तय नहीं हो सका है कि रहीम सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे या फिर कप्तान के तौर पर लेकिन इतना तय है कि 2007 के बाद कोई दूसरा खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए विकेट के पीछे का काम सम्भालेगा।

लिटन अप्रैल से बांग्लादेशी टीम में हैं। पाकिस्तान के साथ हुए एकमात्र टी-20 और दो एकदिवसीय मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उन्हें उन मैचों में मौका नहीं मिल सका था लेकिन अब भारत के खिलाफ खेलने को लेकर वह रोमांचित हैं।

लिटन ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा मौका है और वह खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ एक टेस्ट के अलावा एक टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं लिटन दास Reviewed by on . ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। लिटन दास को भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर की भूमिका मिल सकती है।भारतीय टीम 10 जून से खुलना में शुरू हो रही श्र ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। लिटन दास को भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर की भूमिका मिल सकती है।भारतीय टीम 10 जून से खुलना में शुरू हो रही श्र Rating:
scroll to top