पर्थ, 5 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत के खिलाफ अपने अगले मैच से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कर्टली एम्ब्रोस ने भारत के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजों को अनुशासित रहने के लिए कहा है।
मौजूदा चैम्पियन भारत शुक्रवार को वाका स्टेडियम में कैरेबियाई टीम का सामना करने उतरेगी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, एम्ब्रोस ने बुधवार को कहा कि गेंदबाजों के अनुकूल वाका की विकेट पर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ अपनी लेंग्थ पर नियंत्रण रखना और अत्यधिक शॉर्ट गेंद फेंकने से बचने की जरूरत है।
एम्ब्रोस ने कहा, “वाका की पिच थोड़ी उछाल वाली और तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। हालांकि अत्यधिक बाउंस पाने की इच्छा से अधिकांश गेंदबाज यहां अत्यधिक शॉर्ट गेंद फेंकने की गलती कर बैठते हैं। यहां गुड लेंग्थ पर गेंदबाजी करना सफलता का सूत्र साबित हो सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “शॉर्ट गेंदें फेंकना या ऐसा कोई प्रयास व्यर्थ साबित हो सकता है। मैं ये नहीं कह रहा कि आपको एक या दो शॉर्ट गेंदें भी नहीं फेंकनी चाहिए, बल्कि मैं यह कहना चाहता हूं कि ज्यादा शॉर्ट गेंदें फेंकने से बचना होगा। आपको गुड लेंग्थ पर उस जगह गेंद फेंकनी होगी जहां बल्लेबाज को गेंद फेंकने पर मजबूर किया जा सके।”