नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के छह दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि नेपाल की स्थिरता भारत की सुरक्षा से जुड़ी हुई है।
मोदी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि नेपाल की स्थिरता भारत की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री ओली और मैं इस बात से सहमत हैं कि दोनों देशों में बढ़ते अतिवाद से हम दोनों को मिलकर निपटने की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा, “हम दोनों देशों के बीच खुली सीमाओं का इस्तेमाल आतंकवादियों व अपराधियों को करने की अनुमति नहीं देंगे। इस संदर्भ में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां आपस में सहयोग करेंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल में शांति व स्थिरता दोनों देशों के लिए परस्पर फायदेमंद है।
मोदी ने ओली से कहा, “मैं और पूरा भारत नेपाल के आर्थिक विकास के पक्ष में है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आपके सक्षम नेतृत्व में भारत-नेपाल के संबंध और मजबूत होंगे तथा नई ऊंचाइयां छुएंगे।”
बिहार के मुजफ्फरपुर तथा नेपाल के धाकेबार के बीच बिजली पारेषण लाइन का यहां वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए मोदी और ओली ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
मोदी ने कहा, “हम संयुक्त तौर पर 7,000 मेगावाट क्षमता की पनबिजली परियोजना पर काम कर रहे हैं और इस परियोजना के जल्द पूरा होने से नेपाल की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत व नेपाल के संबंधों के लिए व्यापार व निवेश मजबूत स्तंभ हैं। उन्हें और मजबूत किया जाना चाहिए।”