मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर मिली 130 रनों की जीत के बाद कहा कि मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
भारत विश्व कप इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब हुआ है। इससे पहले 1992, 1999 और 2011 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
तेंदुलकर ने जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, “टीम इंडिया का यह प्रदर्शन कमाल का रहा। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत है। मैं भी पहली बार विश्व कप में दर्शकदीर्घा में मौजूद हूं। यह यादगार लम्हा है।”
गौरतलब है कि मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर 90,000 दर्शक क्षमता वाले एमसीजी स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने इस बारे में भी अपना अनुभव साझा किया, “क्रिकेट स्टेडियम में आना हमेशा मेरे लिए खास लम्हा होता है। एमसीजी का माहौल शानदार है।”
तेंदुलकर इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन से भी बातचीत करते देखे गए। आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले तेंदुलकर आईसीसी विश्व कप 2015 के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
तेंदुलकर को स्टेडियम में लगी विशाल स्क्रीन पर देखते ही दर्शक ‘सचिन, सचिन के नारे लगाने लगे। जवाब में तेंदुलकर ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
इसके बाद स्टेडियम में ली गई तेंदुलकर की कई तस्वीरें सोशल नेटवर्किं ग साइट पर तेजी से साझा की गईं।
गौरतलब है कि तेंदुलकर विश्व कप-2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं।