नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने सीमा पार वन्यजीव अपराध पर नियंत्रण के लिए दक्षिण एशियाई वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क (एसएडब्ल्यूईएन) कानून को स्वीकार करने की बुधवार को मंजूरी दे दी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने एसएडब्ल्यूईएन कानून को भारत द्वारा स्वीकार करने की मंजूरी प्रदान की और संचार, समन्वय, सहयोग, क्षमता निर्माण व क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से सीमा पार वन्यजीव अपराध के नियंत्रण के लिए एक औपचारिक सदस्य के रूप में सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा।”
बयान में कहा गया है, “एसएडब्ल्यूईएन कानून को मंजूरी देकर क्षेत्र में तथा उसके पार वन्य जीव अपराध से निपटने के लिए भारत क्षेत्रीय अंतर-सरकारी निकाय का हिस्सा बन गया है।”
एसएडब्ल्यूईएन का उद्देश्य साझा उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूत अंतर-सरकारी निकाय के रूप में वन्यजीव अपराध व अवैध व्यापार से निपटना है।
यह एक क्षेत्रीय नेटवर्क है, जिसमें दक्षिण एशिया के आठ देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान तथा श्रीलंका शामिल हैं।