Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारत आता-जाता रहूंगा : राहत फतेह अली खान | dharmpath.com

Saturday , 12 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » साक्षात्कार » भारत आता-जाता रहूंगा : राहत फतेह अली खान

भारत आता-जाता रहूंगा : राहत फतेह अली खान

August 9, 2015 6:09 pm by: Category: साक्षात्कार Comments Off on भारत आता-जाता रहूंगा : राहत फतेह अली खान A+ / A-

RAHATनई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| रूहानी आवाज के मालिक पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का कहना है कि वह तमाम मसलों के बावजूद भारत आते-जाते रहेंगे। वह मानते हैं कि संगीत और खेल दोनों मुल्कों के संबंध मजबूत कर सकते हैं।

राहत से यहां गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में पूछताछ की थी। 2011 में राजस्व खुफिया निदेशालय ने उन्हें यहां हवाईअड्डे पर 1,00,000 डॉलर से अधिक की अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था।

इतना सब कुछ झेलने के बावजूद राहत कहते हैं कि ‘अब कोई मसला नहीं है।’

उन्होंने मुंबई से टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “2011 में मसला था। प्रवर्तन निदेशालय ने हमें कुछ और पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया था। हमने उन्हें पूरी जानकारी देने की भरसक कोशिश की। ऊपर वाले का शुक्र है कि कि वे संतुष्ट हो गए। अब कोई मसला नहीं है। मैं पहले की तरह भारत की यात्रा करता रहूंगा।”

राहत करीब चार साल बाद भारत आए हैं। वह बॉलीवुड में ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में अपने गीतों की सफलता का जश्न मनाने के लिए इस वक्त भारत में हैं।

राहत ने जोर देते हुए कहा, “संगीत की कोई सरहद नहीं होती। संगीत और खेल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.. ये चीजें बहुत मायने रखती हैं, इसलिए उन्हें और तव्वजो देनी चाहिए।”

भारत और पाकिस्तान के ‘संगीतपूर्ण और सांस्कृतिक’ संबंध के बारे में सकारात्मक विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग’ फलते-फूलते द्विपक्षीय संबंधों को बेड़ियों में बांधने की कोशिश कर रहे हैं।

राहत अपनी लोकप्रियता का श्रेय बॉलीवुड के भट्ट कैंप को देते हैं। उनके गाने ‘जरूरी था’ को भारत में जबर्दस्त सराहना मिली। यह गाना मोहित सूरी निर्देशित और महेश भट्ट निर्मित ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म में भी शामिल किया गया।

राहत ने बताया, “यह गाना मेरी एलबम ‘बैक 2 लव’ का हिस्सा है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। भारतीय फिल्मोद्योग में एक अच्छा गाना बहुत बड़ा मंच है। यह मंच आपको और लोकप्रियता दिलाएगा। यह महेश भट्ट की वजह से संभव हो पाया है। पूरा श्रेय भट्ट बैनर को जाता है।”

भारत आता-जाता रहूंगा : राहत फतेह अली खान Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| रूहानी आवाज के मालिक पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का कहना है कि वह तमाम मसलों के बावजूद भारत आते-जाते रहेंगे। वह मानते हैं कि नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| रूहानी आवाज के मालिक पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का कहना है कि वह तमाम मसलों के बावजूद भारत आते-जाते रहेंगे। वह मानते हैं कि Rating: 0
scroll to top