अरुण कुमार
अरुण कुमार
वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऐतिहासिक भारत दौरे से भारत-अमेरिका संबंधों में क्रांतिकारी बदलाव आया है तथा दोनों देश सभी क्षेत्रों में काम करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।
व्हाइट हाउस में दक्षिण एशिया मामलों के वरिष्ठ निदेशक फिल रेनर ने ओबामा के भारत दौरे के संबंध में विदेशी मीडिया से कहा, “हम अब सरकार के हर स्तर पर काम करने को उत्सुक
हैं।”
उन्होंने कहा, “वाणिज्य विभाग, वित्त विभाग, नासा, विदेश विभाग, रक्षा विभाग, घरेलू सुरक्षा विभाग, हमारा खुफिया समुदाय, एफबीआई- आप किसी का भी नाम लें, हम इन पर मिलकर, तथा उच्चस्तर पर काम कर रहे हैं।”
रेनर ने कहा कि ओबामा के भारत दौरे के दौरान दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक मुद्दों -रक्षा, असैन्य परमाणु, क्षेत्रीय, आतंकवाद विरोधी, स्वास्थ्य मसले, मानवाधिकार, अर्थव्यवस्था, व्यापार और शिक्षा- पर भी ध्यान दिया गया।
उन्होंने कहा, “आने वाले महीनों में ऐसा समय होगा जहां हम कठिन मुद्दों का सामना करेंगे, जिसके लिए हमें रणनीतिक संकट और रणनीतिक मतभेदों के बीच काम करने की जरूरत होगी, जिसमें उच्चस्तरीय वचनबद्धता की जरूरत होगी।”
रेनर ने कहा कि ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सितंबर में वाशिंगटन में और दिल्ली में जनवरी में कुल दो बार हुई शिखर बैठकों में दोनों पक्ष इस साझेदारी को बढ़ावा देने और निश्चित लय बनाने में सक्षम हुए हैं, जिसे वास्तव में बदला नहीं जा सकता।
अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों पक्ष कठिन मुद्दे पर ध्यान देंगे और उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत भी होगी।
रेनर ने कहा कि मोदी का व्यवसायियों के सम्मेलन में दिया गया भाषण इस लिहाज से बेहद प्रोत्साहित करने वाला था। प्रधानमंत्री ने भारत में अमेरिकी व्यवसाय के संबंध में आईपीआर और अन्य अवरोधों की बात की।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में दोनों देशों के बीच हुई वार्ता सफल रही है, जिसने स्थितियां नई शुरुआत की दिशा में मुड़ी हैं।