नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के साथ कई समझौतों में अड़चनों को दूर करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा दोनों देशों के व्यापार जगत की शीर्ष हस्तियों ने भाग लिया।
भारतीय उद्योग जगत की अध्यक्षता टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने की।
इस बैठक में भारतीय उद्योग जगत के जो मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल हुए, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी, भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष व समूह सीईओ सुनील भारती मित्तल, एस्सार समूह के अध्यक्ष शशि रूइया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के सह-अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक हरि एस.भरतिया तथा बायोकॉन की मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीएमडी) किरण मजूमदार शॉ शामिल थे।
इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीएमडी आनंद महिंद्रा, एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख, आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ व एमडी चंदा कोचर, भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुं धति भट्टाचार्य, इंफोसिस के सीईओ व एमडी विशाल सिक्का, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के सीएमडी बी.प्रसाद राव, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के अध्यक्ष एमेरिसस सुधीर मेहता, अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीथा रेड्डी, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु के निदेशक अनुराग कुमार तथा ओएनजीसी के सीएमडी डी.के.सर्राफ भी मौजूद थे।
इसके अलावा, अमेरिकी सीईओ के दल का नेतृत्व हनीवेल इंटरनेशनल के अध्यक्ष व सीईओ दवे कोटे ने किया। इस दौरान पेप्सिको की सीईओ व अध्यक्ष इंद्रा नूयी तथा मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बांगा मौजूद थे।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष डियेन फैरेल ने आईएएनएस से कहा, “फोरम का ध्यान द्विपक्षीय व्यापार और उसे आसान करने पर है। इससे ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी कारोबारी भारत की ओर आकर्षित होंगे।”
बैठक के दौरान दोनों देशों के बाजार पहुंच के मुद्दे पर चर्चा हुई। अमेरिकी कंपनियों ने भारत के मेक इन इंडिया तथा डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों को तवज्जो दी है। अमेरिकी कंपनियां भारतीय बाजार की स्थिरता व संभावनाओं पर नजर गड़ाए हैं।