नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहतर संबंध आपसी सम्मान पर आधारित होना चाहिए।
पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक साक्षात्कार में ओबामा ने कहा, “सबसे बुनियादी बात यह है कि बेहतर भारत-अमेरिका संबंध उन्हीं सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए, जिन पर हमारे संबंध अन्य सफल साझीदारों के साथ हैं।”
उन्होंने कहा, “इसमें आपसी सम्मान भी शामिल है, भले ही हमारा इतिहास और परंपरा विभिन्न हो, लेकिन हम उस मजबूती को महत्व देते हैं, जो हमारे रिश्तों में शामिल हैं।”
उन्होंने कहा, “यह दोनों देशों के साझा हितों को मान्यता देता है और जब हम साथ मिलकर काम करेंगे, हमारे लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके व रोजगारों का सृजन होगा।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि यह सही है कि जैसा दोनों देश चाहते हैं, हमेशा उतनी तेजी से प्रगति नहीं होती, लेकिन हम अमेरिका-भारत के बीच के संबंधों को और मजबूती बनाने में सफल हुए हैं।
उन्होंने कहा, “बीते कुछ सालों में हमने दोनों देशों के बीच व्यापार को 60 फीसदी तक बढ़ाया है, जिससे अमेरिकियों तथा भारतीयों के लिए रोजगारों का सृजन हुआ है।”
राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों की सेनाएं अधिक सैन्य अभ्यासों को अंजाम दे रही हैं।