वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी अमेरिका यात्रा से पहले भारत और अमेरिका अगले हफ्ते अपना पहला रणनीतिक और व्यावसायिक संवाद आयोजित करेंगे। बातचीत का मकसद द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डालर तक पहुंचाना है।
वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी अमेरिका यात्रा से पहले भारत और अमेरिका अगले हफ्ते अपना पहला रणनीतिक और व्यावसायिक संवाद आयोजित करेंगे। बातचीत का मकसद द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डालर तक पहुंचाना है।
अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण सिंह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान 500 अरब डालर के व्यापार का लक्ष्य तय किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, “अपने व्यापार को और गहराई देने के लिए हमें नए तौर-तरीके ढूंढ़ने होंगे।”
उन्होंने भारतीय संवाददाताओं से मंगलवार को कहा, “यह तब होगा जब हम मेक इन इंडिया पर ध्यान केंद्रित करेंगे, भारत में आधारभूत ढांचे का विकास करेंगे और डिजिटल प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और नवोन्मेष के क्षेत्रों में नई संभावनाएं तलाशेंगे।”
अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक नीतियों का अध्ययन करने वाला शोध संस्थान पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकॉनॉमिक्स, भारत-अमेरिका भागीदारी बढ़ाने के तौर तरीके पर रपट जारी करने वाला है।
कार्नेगी एनडाउमेंट फॉर इंटनेशनल पीस नामक थिंकटैंक इसी मुद्दे पर आगामी सोमवार को पहले मंत्रियों की मौजूदगी में और फिर कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की मौजूदगी में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा आयोजित करेगा।
इसमें अमेरिका के वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिजकर, भारत की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, भारत के केंद्रीय ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल भी हिस्सा लेंगे।
भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की भी इसी मुद्दे पर 21 सितंबर को बैठक होगी। ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों पर भी अलग-अलग बातचीत होगी।
सोमवार शाम अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन, विदेश मंत्री जॉन केरी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका के कॉरपोरेट जगत के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका इन तमाम चर्चाओं की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर अमेरिका, भारत के साथ काम को आगे बढ़ाना चाहता है।
उन्होंने कहा, “हमारा संबंध मजबूत है। इसे और मजबूत बनाना है।”