नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री ने रविवार को यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा प्रारूप समझौते का नवीनीकरण किया जा रहा है और दोनों देश इस क्षेत्र में सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री ने रविवार को यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा प्रारूप समझौते का नवीनीकरण किया जा रहा है और दोनों देश इस क्षेत्र में सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष खास उन्नत रक्षा परियोजनाओं के सह विकास और सह उत्पादन के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं।
मोदी ने कहा, “इससे हमारे घरेलू रक्षा उद्योग को उन्नत बनाने में और भारत में विनिर्माण क्षेत्र के विस्तार में मदद मिलेगी। हम उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों के अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग की तलाश करेंगे।”
मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाया जाएगा।