Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भारत, अमेरिका ने संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत, अमेरिका ने संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पूर्व भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स (आईसीटीई) के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई। इस समझौते से महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा, जिसका उद्देश्य भारत को एक डिजिटल-समृद्ध समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में रूपांतरित करना है।

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स (आईसीटीई) के क्षेत्र में सहयोग के लिए आशय के संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग में सचिव आर.एस. शर्मा और भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने किए।

यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समझौते से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, साइबर सुरक्षा और दोनों देशों के बीच ऐसे कई अन्य संबंधित क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

बयान में कहा गया है, “आशय का यह घोषणा पत्र अगले पांच वर्षो के लिए है और इससे भारत और अमेरिका के बीच आईसीटीई क्षेत्र में औद्योगिक, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं नवाचार तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

बयान में कहा गया है कि इससे अमेरिकी कंपनियां भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और मानव संसाधन विकास में निजी एवं सार्वजनिक निकायों के बीच सहयोग के जरिए साझेदारी के अवसर तलाश सकेंगी।

शर्मा ने बाद में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय आईटी पेशेवरों से संबंधित वीसा मुद्दे को एक ऐसे मुद्दे के रूप में लिया जाना चाहिए, जैसे सेवा कारोबार से जुड़ा कोई मुद्दा हो। उसे एक आव्रजन के मुद्दे के रूप में नहीं लेना चाहिए।

भारत, अमेरिका आईसीटी कार्यकारी समूह की वाशिंगटन में 14-15 जनवरी को हुई बैठक में दोनों देश भारत की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया पहल को लागू करने पर सहयोग के अवसर तलाशते रहने को राजी हुए थे। इसका मकसद डिजिटल अधोसंरचना मजबूत करने, ई-प्रशासन व ई-सेवाएं लागू करने, और विसरण को विस्तार देने तथा आईसीटी को आर्थिक अवसर बढ़ाने, उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार तैयार करने, और नागरिकों को सशक्त करने के एक औजार के रूप में इस्तेमाल करना था।

उन नीतियों के महत्व पर भी व्यापक सहमति बनी, जो आईसीटी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देती हैं, सीमाओं के आर-पार आकड़े का प्रवाह सुनिश्चित करती हैं और इंटरनेट की वैश्विक और खुली प्रकृति का लाभ आर्थिक विकास के एक मंच के रूप में उठाने को प्रोत्साहित करती हैं।

भारत, अमेरिका ने संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पूर्व भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स (आईस नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पूर्व भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स (आईस Rating:
scroll to top