नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वाने ने कहा कि भारत अपार क्षमताओं वाला देश है। पिछला वर्ष भारत के लिए कई अच्छी घटनाओं वाला रहा। उम्मीद है कि यहां के नागरिक अपनी अद्भुत क्षमताओं को पहले से बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
डेनमार्क दूतावास में डेनमार्क का राष्ट्रीय दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया और इस समारोह की मेजबानी डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वाने और उनकी पत्नी लीजे फ्रेडरीकसेन ने की।
डेनमार्क दूतावास के लिए यह दोहरे जश्न का समय था, क्योंकि इसी दिन डेनमार्क की महारानी का 75वां जन्मदिन भी मनाया गया। डेनमार्क की महारानी मारग्रेट द्वितीय 16 अप्रैल को 75 वर्ष की हुईं।
जी4एस द्वारा आयोजित उत्सव में डेनमार्क के राजदूत ने सभी का तह-ए-दिल से स्वागत किया और कहा, “भारत अपार क्षमताओं वाला देश है। पिछला वर्ष भारत के लिए कई अच्छी घटनाओं वाला रहा। मैं जल्द ही भारत की इस महान धरती से जाने वाला हूं और उम्मीद करता हूं कि यहां के नागरिक अपनी अद्भुत क्षमताओं को पहले से बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।”
इस अवसर पर उत्सव की आयोजक जी4एस के प्रबंध निदेशक अशोक वाजपेयी ने कहा, “डेनमार्क के राष्ट्रीय दिवस समारोह का आयोजन करते हुए हमें गर्व है। भारत में पांच वर्षो का अपना सफल कार्यकाल पूरा करने वाले डेनमार्क के राजदूत स्वाने को मैं शुभकामनाएं देता हूं।”
महारानी मारग्रेट द्वितीय का जन्म 16 अप्रैल, 1940 को हुआ था। वह 14 जनवरी, 1972 को डेनमार्क की महारानी बनीं।