नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 135.4 फीसदी बढ़ा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 1,436 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 610.2 करोड़ रुपये था।
कंपनी की समेकित आय आलोच्य अवधि में 23,217 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में की समेकित आय 21,939 करोड़ रुपये से 5.8 फीसदी अधिक है।
एयरटेल का कारोबार अफ्रीका के 17 देशों में फैला हुआ है।
आलोच्य अवधि में भारत में कंपनी की आय 12.6 फीसदी बढ़ी। इस दौरान अफ्रीकी कारोबार की आय स्थानीय मुद्रा में 3.9 फीसदी बढ़ी, लेकिन डॉलर के मजबूत हो जाने के कारण डॉलर राशि में अफ्रीकी कारोबार की आय 5.3 फीसदी कम दर्ज की गई।