नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। निजी बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि वित्तवर्ष 2018-19 में उसके नए बिजनेस की किस्तों से उसकी आय पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 911 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले साल 2017-18 में 731 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 में वार्षिक नए बिजनेस का प्रीमियम 31 प्रतिशत बढ़कर 640 करोड़ रुपये हो गया, जो 2017-18 में 489 करोड़ रुपये था।
कंपनी का रिन्युअल प्रीमियम 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 2018-19 में 1164 करोड़ रुपये हो गया, जो 2017-18 में 954 करोड़ रुपये था।
भारती एक्सा का कुल प्रीमियम वित्त वर्ष 2018-19 में 23 प्रतिशत बढ़कर 2076 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 1684 करोड़ रुपये था।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास सेठ ने कहा, ” बीते वित्त वर्ष में नए बिजनेस में इजाफा होने के साथ-साथ बेहतरीन रिन्युअल कलेक्शन रहने से कुल संवृद्धि अच्छी रही।”
प्रबंधन के तहत कंपनी की संपत्ति 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी बढ़कर 5,699 करोड़ रुपये हो गया।
वर्ष के दौरान कंपनी ने 50 नई शाखाएं खोलीं, जिससे उसके वितरण नेटवर्क के तहत देशभर में 236 शाखाएं हो गईं।