एंटवर्प, 15 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच पॉल वैन ऐस ने सोमवार को कहा कि टीम को और आगे ले जाने के लिए स्ट्राइकर खिलाड़ियों को मिले मौकों को भुनाने और नतीजे अपने पक्ष में करने की जरूरत है।
भारतीय टीम 20 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल बेल्जियम में हैं। भारत को इस टूर्नामेंट के लिए विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया, फ्रांस, पाकिस्तान और पोलैंड के साथ पूल-ए में रखा गया है।
टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 20 जून को करेगा।
वैन ऐस के अनुसार, “टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए। हमने फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की और बेल्जियम से हमें बेहद करीबी हार मिली। इन मैचों के बाद हमें अहसास हुआ कि हमें प्रतिद्वंद्वी टीम पर अपना दबाव और बढ़ाने की जरूरत है।”
वैन ऐस के अनुसार भारतीय टीम को पेनाल्टी कार्नर को भी भुनाने की कला पर और मेहनत करनी होगी।