चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-15 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन 5 रॉकेट से 10 नवंबर को प्रक्षेपण किया जाएगा। एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एक बयान में एरियनस्पेस ने कहा कि उसके 2015 के छठे हैवी लिफ्ट मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है और भारत के जीसैट-15 उपग्रह के साथ यह पेलोड इंटीग्रेशन चक्र में है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह फ्रेंच गुआना के स्पेसपोर्ट में जीसैट-15 उपग्रह को शंकु के समान एडेप्टर के ऊपर सेट किया जाएगा जो रॉकेट एरियन 5 के साथ इसके इंटरफेस के रूप में कार्य करेगा।
इसके बाद भारतीय उपग्रह को प्रक्षेपण के लिए एरियन 5 के ऊपर सेट किया जाएगा।
3,164.5 किलोग्राम वजनी जीसैट-15 उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने तैयार किया है, जो एरियन 5 के माध्यम से अरबसैट-6बी के साथ प्रक्षेपित किया जाएगा।
जीसैट-15 भारत में दूरसंचार सेवाएं तथा समर्पित नौवहन-सहायता व आपात सेवाएं प्रदान करेगा।