दुबई, 14 जून (आईएएनएस)। दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में कार्यरत एक राजनयिक ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रक्त दानकर्ताओं का एक ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया है। रविवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार पत्र ‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक, राजदूत (आर्थिक एवं शिक्षा) टीजू थॉमस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को आधिकारिक रूप से इस वेबसाइट का अनावरण करेंगे। टीजू थॉमस ने ही इस वेब पोर्टल को तैयार किया है।
थॉमस ने कहा, “यूएई में भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में रक्त दानकर्ता है। मैंने इसे यूएई के लिए भारतीय समुदाय के उपहार के रूप में समझना चाहूंगा।”
“हमारे पास एक बड़ा डेटाबेस है। मैं अपने पूरे जीवन को कृतज्ञ समझूंगा, यदि इसके जरिए कम से कम एक व्यक्ति की जान बचाई जा सके।”
इस वेबसाइट में नाम, उम्र, रक्त समूह, आखिरी बार रक्त दान करने की तिथि, रक्त दानकर्ताओं के मोबाइल नंबर सूचीबद्ध होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यूएई को सर्वोत्तम रक्त संचार सेवाओं के लिए शीर्ष पांच देशों की सूची में रखा है।