नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम ने एचडब्ल्यूएल राउंड-2 के लिए सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया। यह टूर्नामेंट सात मार्च से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के इस लीग टूर्नामेंट के लिए पूल-ए में रखा गया है। टीम ने सोमवार को कोच की देखरेख में अपनी कमियों को खत्म करने के लिए जमकर पसीना बहाया।
यह टूर्नामेंट ओलम्पिक के लिए क्वालीफायर के तौर पर काम करेगा और इसके पहले ही मैच में भारत का सामना उद्घाटन के दिन घाना से होगा।
रितु रानी की देखरेख में टीम मैदान में अपने बेहतर तालमेल के लिए मेहनत कर रही है। कप्तान ने कहा कि उनके साथियों का लक्ष्य रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना है और इसके लिए वे इस लीग के राउंड-3 में जगह बनाना चाहती हैं।