नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (आईबीपीए) ने यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में पहली बैठक के साथ ही आधिकारिक तौर पर अपना कार्य शुरू कर दिया।
इस बैठक में रविवार को देश के कुछ दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कई अर्जुन और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता सहित पूर्व भारतीय कप्तान और अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।
आईबीपीए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सदस्यों ने सज्जन सिंह को अध्यक्ष तथा पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी जयशंकर मेनन को महासचिव चुना। राष्ट्रीय खिलाड़ी और फीबा के आयुक्त अशोक शर्मा आईबीपीए के कोषाध्यक्ष होंगे।
अब्बास मोनटेसार चेयरमैन जबकि मनमोहन सिंह और सुमन शर्मा वाइस-चेयरमैन चुने गए।
सज्जन ने इस मौके पर कहा कि आईबीपीए का लक्ष्य देश में बास्केटबॉल को बढ़ावा देना होगा। साथ ही उन्होंने सदस्यों को आगाह किया कि वे भविष्य में किसी प्रकार की राजनीति का हिस्सा होने से बचें।