मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश फैलाने के लिए तनुजा चंद्रा, तिग्मांशु धूलिया और निखिल आडवानी ने पहल की है। वे इसी मकसद से एक खास वीडियो ‘डीयर ब्रदर’ में साथ आए हैं।
मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश फैलाने के लिए तनुजा चंद्रा, तिग्मांशु धूलिया और निखिल आडवानी ने पहल की है। वे इसी मकसद से एक खास वीडियो ‘डीयर ब्रदर’ में साथ आए हैं।
डिजिटल मीडिया कंपनी ‘कल्चर मशीन’ ने मंगलवार को अपने यू ट्यूब चैनल ‘बीइंग इंडियन’ पर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें अन्य लोगों सहित तीनों फिल्मकारों ने राजनीतिक एजेंडे से प्रभावित न होने और दोनों देशों की समानताओं को स्वीकार करने का संदेश दिया है।
निर्माताओं ने इस वीडियो के माध्यम से दर्शकों से पूर्वाग्रह छोड़कर एक-दूसरे से प्यार करने का आग्रह किया है, क्योंकि हम सभी एक जैसे ही हैं। वीडियो में नफरत त्याग कर शांति और भाईचारे पर नई चर्चा शुरू करने का संदेश दिया गया है।
ये फिल्मकार ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसिज लिमिटेड’ (जील) की खास पहल ‘जील फॉर यूनिटी’ के साथ जुड़े हुए हैं।