बेंगलुरु, 29 मार्च (आईएएनएस)। नोर्वे के सुंदर और मनमोहक दर्शनीय स्थल जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की पसंदीदा जगहों में शामिल होने वाले हैं।
स्केंडिनेविया प्रायद्वीप में बसे देश ने अपनी जमीन पर फिल्मों की शूटिंग पर लगने वाली सब्सिडी 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। भारत में नोर्वे के राजदूत रगनार कैम्सवाग ने इसकी जानकारी दी।
कैम्सवाग ने आईएएनएस को बताया, ‘नोर्वे सरकार और फिल्म संस्थान को आशा है कि इस पहल से स्थानीय परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और कई अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में भी प्रगति होगी।”
इस घोषणा पर भारतीय फिल्मकारों ने अपनी खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी है।
अनीष तेजेस्वर अभिनीत फिल्म ‘अकीरा’ नोर्वे में बनने वाली पहली फिल्म है।
अनीष ने कहा, “नोर्वे जैसे स्थानों पर फिल्म की शूटिंग बेहतरीन अनुभव है।”