भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विश्व मीडिया की अमेरिकी खुफिया सेवाओं के नेतृत्व में कथित तौर पर 35 देशों के राष्ट्र-प्रमुखों पर रखी गयी निगरानी की रिपोर्टों को लेकर कतई भी चिंतित नहीं हैं, यह जानकारी शुक्रवार को नई दिल्ली में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में उनके प्रवक्ता ने दी|
उन्होंने बताया कि 81 वर्षीय भारतीय प्रधानमंत्री के पास न ही मोबाइल फोन है और न ही व्यक्तिगत ई – मेल| उन्होंने बताया कि वह अपने सभी संपर्क प्रधानमंत्री प्रशासन के माध्यम से ही करते हैं| फ्रांस प्रेस के अनुसार उनके पास चिंता का न ही कोई कारण है और न ही कोई जानकारी|
शुक्रवार को ब्रिटिश अखबार ‘दि गार्जियन’ ने पूर्व सीआईए एजेंट एडवर्ड स्नोडेन से प्राप्त दस्तावेज़ के हवाले से छापा है कि अमेरिकी खुफिया सेवाएं 35 देशों के राष्ट्र-प्रमुखों की टेलीफोन बातचीत टेप करती रही हैं|