Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारतीय पर्यटकों में 15 फीसदी वृद्धि का स्वीडन का लक्ष्य | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » पर्यटन » भारतीय पर्यटकों में 15 फीसदी वृद्धि का स्वीडन का लक्ष्य

भारतीय पर्यटकों में 15 फीसदी वृद्धि का स्वीडन का लक्ष्य

July 24, 2015 8:00 pm by: Category: पर्यटन Comments Off on भारतीय पर्यटकों में 15 फीसदी वृद्धि का स्वीडन का लक्ष्य A+ / A-

चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पर्यटकों की संख्या 15 फीसदी बढ़ाने के मकसद से स्वीडन भारत में प्रचार अभियान चलाएगा और इसके लिए बजटीय आवंटन भी किया गया है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पर्यटकों की संख्या 15 फीसदी बढ़ाने के मकसद से स्वीडन भारत में प्रचार अभियान चलाएगा और इसके लिए बजटीय आवंटन भी किया गया है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

विजिटस्वीडन अभियान के वृद्धि और विकास खंड की क्षेत्रीय निदेशक लोट्टा थिरिंजर ने ईमेल के जरिए आईएएनएस से कहा, “हमारा मकसद भारतीय बाजार को समझना है, जिसमें तेजी से विस्तार हो रहा है, ताकि आगे के लिए विपणन की सटीक रणनीति बनाई जा सके। हम 2015 में भारतीय बेडनाइट (रात्रि विश्राम के लिए बुक किए गए बिस्तरों की संख्या) में 15 फीसदी वृद्धि चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “अप्रैल 2015 तक भारतीय बेडनाइट की संख्या 10,274 थी। पतझड़ के दौरान हमें लोकप्रिय ग्रीष्म मौसम के आंकड़े मिलेंगे।”

थिरिंजर के मुताबिक पिछले कुछ वर्षो में भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “2013 में भारतीय पर्यटकों ने 1,26,840 बिस्तर भरे थे। 2014 में यह संख्या बढ़कर 1,55,203 हो गई।”

विजिटस्वीडन ने विदेशों में स्वीडन की छवि चमकाने के लिए गत तीन साल में सात करोड़ क्रोना आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा, “भारत के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है, यह पतझड़ में पता चल पाएगा, जब हमारे पास बाजार का पूरा विश्लेषण मौजूद होगा।”

आने वाले दिनों में भारत और चीन से अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने पर जोर रहेगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय पर्यटक भी यूरोपीय पर्यटकों की भांति स्वीडन में आम तौर पर 10-15 दिन बिताते हैं।

उन्होंने बताया कि विजिटस्वीडन सोशल मीडिया, जन संपर्क और ऑनलाइन विपणन के जरिए भारतीय पर्यटकों में स्वीडन के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।

स्वीडन पर्यटन के सबसे बड़े बाजार के बारे में पूछने पर थिरिंजर ने कहा, “2014 में स्वीडन में रात में भरने वाले बिस्तरों की संख्या 1,37,47,590 थी। इसमें सर्वाधिक योगदान नॉर्वे (32,64,191 बेडनाइट), जर्मनी (27,83,438 बेडनाइट) और डेनमार्क (10,91,142 बेडनाइट) का रहा।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वीडन फिनलैंड, रूस, नीदरलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इटली और चीन में भी बढ़चढ़ कर प्रचार अभियान चलाता है।

भारतीय पर्यटकों में 15 फीसदी वृद्धि का स्वीडन का लक्ष्य Reviewed by on . चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पर्यटकों की संख्या 15 फीसदी बढ़ाने के मकसद से स्वीडन भारत में प्रचार अभियान चलाएगा और इसके लिए बजटीय आवंटन भी किया गया है। यह चेन्नई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पर्यटकों की संख्या 15 फीसदी बढ़ाने के मकसद से स्वीडन भारत में प्रचार अभियान चलाएगा और इसके लिए बजटीय आवंटन भी किया गया है। यह Rating: 0
scroll to top