Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारतीय टीवी चैनलों ने पेंटागन के पास ‘विस्फोट’ की झूठी ख़बर चलाई | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » भारतीय टीवी चैनलों ने पेंटागन के पास ‘विस्फोट’ की झूठी ख़बर चलाई

भारतीय टीवी चैनलों ने पेंटागन के पास ‘विस्फोट’ की झूठी ख़बर चलाई

May 26, 2023 9:10 am by: Category: भारत Comments Off on भारतीय टीवी चैनलों ने पेंटागन के पास ‘विस्फोट’ की झूठी ख़बर चलाई A+ / A-

नई दिल्ली: बीते सोमवार (22 मई) की देर शाम कई भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों ने अमेरिका में वाशिंगटन​ स्थित रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के पास एक अनुमानित विस्फोट की रिपोर्ट प्रसारित की थी.इसी तस्वीर को कुछ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक समाचार अपडेट के तहत साझा किया, दूसरों ने अपने बुलेटिन में पेंटागन के करीब एक संरचना से धुएं के काले बादल की एक तस्वीर प्रसारित की.

शाम को लगभग 7:45 बजे समाचार चैनल रिपब्लिक ने टेलीविजन पर दृश्यों को प्रसारित किया और इस घटना पर कुछ प्रकाश डालने के लिए एक ‘रणनीतिक विशेषज्ञ’ को आमंत्रित किया.

स्क्रीन के निचले भाग में चल रहे टिकर ने संदेश प्रदर्शित किया, जैसे ‘आरटी ने पेंटागन के पास विस्फोट की सूचना दी’, ‘तस्वीरें धुएं का विशाल गुबार दिखाती हैं’, और ‘पेंटागन की स्थिति पर अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है’.

टाइम्स नाउ नवभारत, न्यूज18 मध्य प्रदेश और फर्स्ट इंडिया न्यूज के सोशल मीडिया चैनलों ने अपने फॉलोअर्स को इस घटना के बारे में सूचित करने के लिए एक न्यूजफ्लैश साझा किया.

जी न्यूज ने शुरुआत में इस घटना पर एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की, लेकिन बाद में इसे हटा दिया. हालांकि, रिपोर्ट के कैश्ड संस्करण (Cached Version – ऑनलाइन कोई पेज हटाए जाने के बाद गूगल बैकअप के रूप में इसका एक संस्करण अपने पास रखता है) तक सर्च इंजन बिंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.

ऑनलाइन दावों के जवाब में एयरलिंग्टन फायर एंड ईएमएस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक बयान जारी किया, जिसमें जोर दिया गया कि पेंटागन में या उसके आसपास कोई विस्फोट या घटना नहीं हुई है. अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन अर्लिंगटन काउंटी, वर्जीनिया में स्थित है.

ट्वीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है, ‘पेंटागन पर या उसके पास कोई विस्फोट या घटना नहीं हुई है और जनता के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है.’

एक हफ्ते पहले ऑल्ट न्यूज ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एआई के जरिये तैयार की गई तस्वीरों के इस्तेमाल का खुलासा करते हुए एक फैक्ट चेक प्रकाशित किया था. इन तस्वीरों को भारतीय टेलीविजन समाचार चैनलों पर जेल में खान के ‘एक्सक्लूसिव’ दृश्यों के तौर प्रसारित किया गया था.

भारतीय टीवी चैनलों ने पेंटागन के पास ‘विस्फोट’ की झूठी ख़बर चलाई Reviewed by on . नई दिल्ली: बीते सोमवार (22 मई) की देर शाम कई भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों ने अमेरिका में वाशिंगटन​ स्थित रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के पास एक अनुमानित नई दिल्ली: बीते सोमवार (22 मई) की देर शाम कई भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों ने अमेरिका में वाशिंगटन​ स्थित रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन के पास एक अनुमानित Rating: 0
scroll to top