मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन ने विश्व कप में टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम को प्राथमिकता देते हुए उन पर हमेशा नजर बनाए रखी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, “बीसीसीआई ने जीपीएस परफॉमेंस ट्रैकिंग की मदद की और यह सुनिश्चित किया कि कोच रवि शास्त्री की टीम विश्व कप में अच्छी शारीरिक स्थिति में जाए।”
बयान में कहा गया है, “यह डील स्टेटस्पोटर्स के साथ की है। ग्रेट ब्रिटेन की यह कंपनी कई बड़ी टीमों के साथ काम कर चुकी है, जिसमें ब्राजील, इंग्लैंड, जर्मनी, पुर्तगाल की फुटबाल टीमों के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल, आर्सेनल, बार्सिलोना, जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब शामिल हैं।”
भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।