Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारतीय टीम को नई ऊर्जा मिली है : रमनदीप

भारतीय टीम को नई ऊर्जा मिली है : रमनदीप

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर रमनदीप सिंह ने रविवार को कहा कि उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी टीम नई ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दे रही है।

रमनदीप ने कहा, “बीते कुछ समय से मैं टीम में नए तरह की ऊर्जा देख रहा हूं। हम अब चुनौतियों को दूसरे नजरिए से देखते हैं। अब हर हर चुनौती पर विजय पाना चाहते हैं। इसके लिए मैं हाल के अच्छे प्रदर्शन और अभ्यास तथा प्रशिक्षण के नए तौर तरीकों को श्रेय देना चाहता हूं।”

भारतीय टीम इन दिनों 10 देशों के हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रही है। यह एक ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट है और इसका आयोजन 20 जून से पांच जुलाई तक बेल्जियम में होना है।

भारतीय टीम को नई ऊर्जा मिली है : रमनदीप Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर रमनदीप सिंह ने रविवार को कहा कि उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी टीम नई ऊर्जा नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर रमनदीप सिंह ने रविवार को कहा कि उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी टीम नई ऊर्जा Rating:
scroll to top