नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में रविवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही होगी, उसी दिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम. एस. धौनी – द अनटोल्ट स्टोरी’ का शीर्षक गीत ‘फिर से’ लांच किया जाएगा।
फिल्म में भारतीय टीम की भूमिका अदा कर रहे लोगों ने इसे भारतीय टीम को समर्पित करने का निर्णय लिया है। उन्हें उम्मीद है कि यह गीत भारतीय क्रिकेट टीम को अपना खिताब बचाने के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय ने इस गीत के फिल्मांकन में भी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गीत ‘फिर से’ खेल प्रशंसकों को रोमांचित करेगी और इतनी लोकप्रिय हो जाएगी कि क्रिकेट की पहचान बन जाएगी।
हिंदी फिल्म जगत के सुपर स्टार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज ने कहा, “इस गीत को पूरे देश की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह गीत पूरी तरह क्रिकेट को समर्पित है। संगीतकार एमएम क्रीम और गीतकार मनोज मुंतशीर ने बहुत ही खूबसूरती से इस गीत की रचना की है।”
फिल्म में धौनी की भूमिका नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं।
सुशांत ने कहा, “यह गीत हमारे खिलाड़ियों की देश के प्रति दीवानगी को समर्पित है और अपनी टीम के प्रति हमारे प्यार को दर्शाता है।”