पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कुवैत में मौर्य कला परिसर संस्था के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार शाम आयोजित एक समारोह में कहा कि भारतीयों में हुनर की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारतीयों के हुनर की कद्र कर रही है और यही कारण है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में भारतीय आगे बढ़ रहे हैं।
समारोह में आनंद ने हिन्दुस्तान से दूर कुवैत की धरती पर अपनी किस्मत आजमा रहे सभी हिंदुस्तानियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए।
संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कुवैत में बिहार और झारखंड के लोगों के सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन ‘मौर्य कला परिसर’ के विशेष आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे आनंद ने कहा कि इस संस्थान में आने के बाद उन्हें घर जैसा महसूस हो रहा है।
मौर्य कला परिसर, कुवैत में वर्ष 1995 से काम कर रही है। आनंद ने कहा, “भारतीय लोगों में हुनर की कमी नहीं है। आज पूरी दुनिया भारत के हुनर की कद्र कर रही है और विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान और हुनर के माध्यम से भारत, दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “यह देखकर विशेष प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी अब भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। जब समाज हमें कुछ देता है, तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी समाज के प्रति कुछ योगदान करें। इसी आदान-प्रदान से ही समाज आगे बढ़ता है।”
उन्होंने कहा कि जब आप समाज में कुछ सकारात्मक योगदान करते हैं तो आप लाखों की भीड़ में अलग खड़े नजर आते हैं।
‘सुपर 30’ के योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “आज ‘सुपर 30’ की बदौलत कुल 390 लोग एक मुकाम तक पहुंचे हैं और यह गिनती अभी रूकने वाली नहीं है। यह सब उस प्रयास का नतीजा है, जब एक व्यक्ति स्वयं से आगे निकलकर सोचता है और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता है।”
इस अवसर पर कुवैत में भारत के राजदूत सुनील जैन ने मोमेंटो प्रदान करके आनंद को सम्मानित किया।