वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राजेश ‘राज’ डे ने वाशिंगटन स्थित कानूनी फर्म ‘मेयर ब्राउन’ में साझेदार के रूप में दोबारा काम शुरू करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) में शीर्ष वकील का पद छोड़ दिया है।
समाचार पोर्टल ‘द हिल’ ने बताया कि डे (41) ने शुक्रवार को एनएसए एजेंसी में अपना पद छोड़ दिया था और अब वह एक बार फिर कानून फर्म में साझेदार के रूप में वकीलों का नेतृत्व करेंगे।
पहली बार डे 2007 में ‘मेयर ब्राउन’ से जुड़े थे।
मई 2012 में डे एनएसए के जनरल काउंसल बने थे। 2013 में एडवर्ड स्नोडेन द्वारा अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जने के बाद से डे चर्चा के केंद्र में आ गए थे।
उस दौरान डे ने ‘एम लॉ डेली’ को दिए साक्षात्कार में कहा था, “यह एनआईए के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण समय है।”
एनएसए में काम संभालने से पहले डे ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ऑफिस ऑफ लीगल पॉलिसी और व्हाइट हाउस में काम कर चुके हैं।
अमेरिकी सरकार में डे शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उनके माता-पिता मात्र 16 डॉलर के साथ भारत से फिलाडेल्फिया स्थानांतरित हो गए थे।