लंदन, 10 सितम्बर – भारतीय मूल की एक ब्रिटिश महिला ने ब्रिटेन के एक गुरुद्वारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन वर्ष पहले गुरुद्वारे की रसोई में हुए विस्फोट के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्होंने यह मुकदमा दर्ज कराया है। मीडिया रपट से यह जानकारी मिली। समाचार पत्र द इवनिंग टेलीग्राफ की रपट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के डुंडी शहर स्थित श्री गुरुनानक गुरुद्वारे की रसोई में 54 वर्षीय कुलजीत बहिया स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रही थीं कि अचानक प्रेशर कुकर में विस्फोट हो गया।
सत्र न्यायालय में उन्होंने डुंडी के सिख समुदाय और तीन लोगों मंजीत सिंह अटवाल, सतवंत भाचु और गुरदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ब्राउटी फेरी उपनगर की रहने वाली बहिया ने मामले का विवरण देने से इंकार कर दिया।
इसी बीच, गुरदेव सिंह ने कहा कि घटना के समय वह वहां मौजूद नहीं थे। वे पुलिस के आने के बाद वहां पहुंचे थे।
मंजीत अटवाल ने खुद को श्री गुरुद्वारा समिति से जुड़े होने की पुष्टि की, लेकिन मामले पर टिप्पणी से इंकार कर दिया।
पुलिस ने कहा कि हादसे में घायल होने के बाद बहिया की जिंदगी दुस्वार हो गई। उन्हें दाएं पैर का निचला हिस्सा खोना पड़ा।