होशंगाबाद-भाजपा के नगर उपाध्यक्ष बबलू यादव द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह के गुमशुदा होने की पोस्ट डालने से नाराज कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया.
दो गुटों का संघर्ष इतना बढ़ गया की अफरा तफरी का माहोल बन गया.लोग बचने के लिए संगठन मंत्री जितेन्द्र लिटोरिया के घर पहुँच गए लेकिन भीड़ ने वहां भी पथराव कर दिया.जान बचाने के लिए लिटोरिया को भी भागना पड़ा.बताया जाता है की इस संघर्ष में बेसबाल के डंडों और चाक़ू का जमकर उपयोग हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही रात बारह बजे ए.एस.पी शशांक गर्ग , एस.डी.ओपी. एस.एन. चौधरी और टी.आई सहित भारी पुलिस फोर्स मोंके पर पहुंच गया पुलिस अधिकारियो ने संगठन मंत्री व दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाइश देने की कोशिश की पर नतीजा क्या रहा यह तो आने वाला समय ही बताएगा और क्या कोई इसके बाद भी सांसद को होशंगाबाद ढूंढ पायेगा ? या जमीनी कायर्कर्ता इसी तरह पीटते रहेंगे ? -ippnews से
संपादन-अनिल सिंह