नई दिल्ली – कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रचार के लिए विभिन्न मंत्रालयों को आवंटित धनराशि का 40 प्रतिशत ‘हथियाने’ और इसे केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) को सौंपने का आरोप लगाया है. 19 मई 2023 को वित्त मंत्रालय के एक आदेश को साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव तथा मीडिया और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत केंद्र सरकार एक ‘केंद्रीय (प्रचार) मशीन’ बन गई है. कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई साझा किए गए आदेश की एक प्रति में कहा गया है, ‘सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में सबसे अधिक प्रभावी तरीके से जानकारी के प्रसार के लिए मंत्रालयों/विभागों/संगठनों (संलग्न सूची के अनुसार) के बजट आवंटन 2023-24 का 40 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय को दिया जाता है.’ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पैसे का इस्तेमाल केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा भाजपा के 2024 के आम चुनाव अभियान के लिए किया जाएगा.